दो जून को देवभूमि स्वर्ण संगठन मनाएगा महाराणा प्रताप जयंती
कंडाघाट(रमेश ठाकुर) शनिवार को देवभूमि स्वर्ण संगठन की बैठक जिला अध्यक्ष विश्वजीत वर्मा की अद्यक्षता में हुई । बैठक में स्वर्ण संगठन के राज्यद्यक्ष मदन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिये सभी उपस्थित सदस्यों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी सदस्य पंचयात स्तर पर बैठकों का आयोजन करें और लोगों की प्राथमिक मेंबरशिप करें । उन्होंने कहा की दो जून से सभी सदस्यों की मेंबरशिप ऑनलाइन शुरू हो जायेगी जिसमे एक साल के लिए एक सौ रुपये देना होगा । उन्होंने कहा कि दो जून को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर सोलन में लोगों को खीर और हलवा बांटा जयेगा जिसमे प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे । मदन ठाकुर ने एक प्रश्न के जबाब में कहा कि यदि संगठन में किसी पद पर कोई सदस्य कार्यरत है , और वह देवभूमि जनहित पार्टी को ज्वाइन करता है तो उस व्यक्ति को संगठन के वर्तमान पद से इस्तीफा देना होगा उसके बाद ही पार्टी की मेंबरशिप दी जाएगी । उन्होंने संगठन की जिला कार्यकारिणी को प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठक करने की भी बात कही । इस मौके पर जिला महिला उपाध्यक्ष सीता ठाकुर, पंचयात उपाध्यक्ष आशा गुप्ता, जिला मीडया प्रभारी रमेश ठाकुर, जिला सचिव रजत शर्मा, महासचिव प्रवीण शर्मा, मंडलाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, कमल ठाकुर अनुराधा ठाकुर, इंद्र कुमार उपस्थित रहे ।