मंडी की हॉट सीट पर दिग्गज मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे रजत ठाकुर को टिकट मिलने पर अब उन्हीं की बेटी औऱ रजत की बहन वंदना गुलेरिया ने बगावत कर दी है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 62 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के बाद अब कई जगह बगावती तेवर देखने को मिल रहे हैं. मंडी की हॉट सीट पर दिग्गज मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे रजत ठाकुर को टिकट मिलने पर अब उन्हीं की बेटी औऱ रजत की बहन वंदना गुलेरिया ने बगावत कर दी है. वंदना ने टिकट ना मिलने पर नाराजगी जताते हुए भाजपा महिला मोर्चा के महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही लगातार भाजपा हाईकमान पर सवाल दागे. सोशल मीडिया पर वंदना ने भाई को टिकट देने पर कई सवाल पूछे.
सबसे पहले तो वंदना ने मंगलवार रात को ही भाई का टिकट कन्फर्म होने पर अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि दिल्ली से टिकट तो मिल जाएगा, लेकिन वोट नहीं. इसके बाद सिलसिलेवार तरीके से वंदना ने भाजपा के टिकट आवंटन पर सवाल उठाए.
वंदना ने लिखा कि परिवादवाद में बेटियों की ही कुर्बानी क्यों दी जाती है.साथ ही अपना इस्तीफा भी शेयर किया. इसके बाद वंदना ने लिखा कि महिलाओं की जरूरत जब होती जब महिला सम्मेलन करने होते हैं. आपके इस सवाल से मैं सहमत हूं. वहीं, एक और पोस्ट में वंदना लिखती हैं कि एक सवाल मन में उठ रहा है, सबसे पूछना भी चाहती हूं कि इस बार इतने बड़े महिला मोर्चा में एक भी बहन काबिल नहीं थी, जिसको टिकट मिलती. हमारा पक्ष क्यों नहीं रखा गया. वंदना की सवालों की झड़ी सीधे-सीधे भाजपा हाईकमान को चुनौती पेश कर रही हैं.
मनाने की कोशिश भी हुई
वंदना के बगावत करने करने के बाद उन्हें मनाने की कोशिशे भी हुई. बताया जा रहा है कि पिता और मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और भाई रजत ठाकुर ने भी उनसे बात की और मानमनौव्वल किया. लेकिन वह नहीं मानीं. चर्चाएं हैं कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया है. हालांकि, इस बात की तस्दीक नहीं है कि वंदना दिल्ली गई हैं और कांग्रेस ने उनसे संपर्क किया है.
पिता की विरासत को संभालने को लेकर खींचतान
बता दें कि धर्मपुर विधानसभा सीट से वंदना और रजत के पिता बीते 35 साल से एकछत्र राज कर रहे थे. वह 1990 से लेकर अब तक एक बार भी नहीं हारे और लगातार सात चुनाव जीते. महेंद्र सिंह यहां से तीन बार मंत्री भी रहे हैं. अब इस बार उन्होंने अपने सियासी सफर को विराम देते हुए बेटे रजत ठाकुर को टिकट दिलवाया और फिर परिवार और पार्टी में बगावती सुर देखने को मिले. बता दें कि वंदना गुलेरिया भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री हैं और मंडी जिला परिषद की सदस्य भी हैं. वहीं, रजत भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी हैं.