नई आफत? दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मरीज मिला, देश में इससे पहले 5 केसों की पुष्टि हो चुकी है

दिल्ली में Monkeypox का एक और मरीज मिला है, जोकि चिंताजनक है. इससे पहले देश में मंकीपॉक्स के कुल पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

Monkeypox vaccination

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जो व्यक्ति मंकीपॉक्स की चपेट में पाया गया है. वो एक नाइजीरियन है और उसकी उम्र 35 साल है. वो कई सालों से दिल्ली में रह रहा है और हाल-फिलहाल उसने किसी देश की यात्रा नहीं की है. मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को केंद्र सरकार गंभीरता से ले रही है और इससे निपटने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन कर चुकी है. डॉ वीके पॉल और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण इस टास्क फोर्स के साथ काम कर रहे हैं.

Monkeypox

बता दें, मंकीपॉक्स के दुनिया में 20 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं यह कई लोगों की जान ले चुका है. सिर्फ अफ्रीकी देशों में 75 लोग इसके कारण काल के गाल में समा गए.