बेंगलुरु बेस्ड EV निर्माता Ola Electric ने अपने ‘मिशन इलेक्ट्रिक 2022’ वर्चुअल इवेंट में 15 अगस्त को S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फिर से लॉन्च किया है. ओला एस1 एस1 प्रो का अधिक किफायती वेरिएंट है, जिसने पहली बार पिछले साल अगस्त में अपनी शुरुआत की थी. मजे की बात यह है कि कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बढ़ाई है और इसे 99,999 रुपये में बेचा जाएगा. यहां आपको 2022 ओला एस1 की वे 5 जरूरी चीजें बताने जा रहे हैं, जो इसे सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं.
ओला एस1 पूरी तरह से एस1 प्रो जैसा दिखता है. इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में काफी समानताएं हैं. आगे की तरफ इसमें एलईडी डीआरएल के साथ रोबोट की तरह हेडलैम्प मिलता है. ओला एस1 को 5 कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसमें नियो मिंट, पोर्सिलेन व्हाइट, कोरल ग्लैम, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर शामिल हैं.
Ola S1 में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह सिंगल चार्ज (ARAI प्रमाणित) 141 किमी की रेंज देता है. ओला का कहना है कि एस1 की ‘ट्रू रेंज’ ईको मोड में 128 किमी, नॉर्मल में 101 किमी और स्पोर्ट्स मोड में 90 किमी है. इसमें हाइपर मोड नहीं है और यह केवल फ्लैगशिप S1 प्रो में ही देखने मिलता है.