चीन दुनियाभर में खुद को नंबर 1 साबित करने के लिए हर संभव प्रयास करता आया है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी चीन लगातार सफ़लताएं हासिल कर रहा है. 2022 में खबरें आई थी कि चीन ने असली सूरज से 5 गुना ज़्यादा गर्म नकली सूरज बना लिया है. इसी साल चीनी मीडिया ने कहा कि उनके वैज्ञानिकों ने नकली चंद्रमा भी विकसित कर दिया है. अब चीन के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने सुपर काउ विकसित किया है. ये गाय दुनियाभर की गायों से ज़्यादा दूध देगी, ऐसा दावा किया जा रहा है.
चीन ने विकसित किए Super Cows
Global News के अनुसार, उत्तर पश्चिम चीन स्थित A & F University के वैज्ञानिकों ने सफ़लतापूर्वक तीन Super Cows की क्लोनिंग कर ली है. साइंटिस्ट्स का दावा है कि ये Super Cows कनाडा के होल्स्टीन डेयरी गाय से 50 प्रतिशत ज़्यादा दूध देंगी.
शोधार्थियों ने ज़्यादा दूध देने वाली होल्स्टीन गाय के सैम्पल लिए और सोमैटिक सेल न्यूक्लियर ट्रांसफ़र मेथड से Super Cows की क्लोनिंग की. इस प्रक्रिया में शरीर की कोशिकाओं की मदद से Embryo तैयार किया जाता है. इसके बाद इस Embryo को सरोगेट जानवर में ट्रांसफ़र किया जाता है. इसी प्रक्रिया से डॉली भेड़ की क्लोनिंग की गई थी.
1,00,000 Kg दूध देंगी Super Cows!
शोधार्थियों का दावा है कि ये Super Cows एक दिन में 18 टन और पूरे जीवन काल में 100 टन यानि 1,00,000 Kg दूध देंगी. ये 2021 में US की गायों द्वारा दिए गए दूध से 1.7 गुना ज़्यादा है. कनाडा की औसतन होल्स्टीन गाय 305 दिनों में सिर्फ़ 12 टन दूध ही देती है.
पहले क्लोन्ड गाय की बछड़ी का नाम 30 दिसंबर को सिज़ेरियन से हुआ था. इस बछड़ी का वज़न 56.7 किलोग्राम बताया जा रहा है. क्लोनिंग के लिए साइंटिस्ट्स ने उत्पादक, स्ट्रेस फ़्री और लंबी आयु की गायों का चुनाव किया है. अब तक 120 क्लोन्ड Embryos तैयार किए गए हैं और 42% को सरोगेट गायों में ट्रांसफ़र कर दिया गया है.
चीन के शोधार्थियों की अगले 2-3 सालों में 1000 Super Cows तैयार करने की योजना है.