सोलन जिला की नगर परिषद परवाणु के सभी वार्डों (वार्ड संख्या 01 से 09 तक) की मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिए उपमण्डलाधिकारी कार्यालय सोलन, नगर परिषद कार्यालय परवाणु तथा तहसीलदार कार्यालय में उपलब्ध हैं। यह जानकारी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव ने दी। मतदाता सूचियां हिमाचल प्रदेश नगर पालिका निर्वाचक नियम, 2015 के अनुसार तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियांे का निरीक्षण किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय समय में किया जा सकता है।
अजय यादव ने कहा कि उक्त मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने एवं प्रविष्टियों के सम्बन्ध मंे दावे तथा आक्षेप प्रारूप संख्या 4, 5 एवं 6 में भरकर 14 अक्तूबर, 2020 तक दाखिल किए जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि ऐस दावे एवं आक्षेप पुनरीक्षण अधिकारी एवं सहायक आयुक्त परवाणु के समक्ष 14 अक्तूबर, 2020 तक व्यक्तिगत रूप से अथवा अभिकर्ता द्वारा प्रस्तुत किए जाएं या पंजीकृत डाक द्वारा भेजे जाने चाहिएं।