उपायुक्त सोलन केसी चमन ने नगर परिषद बद्दी को वार्डों में विभाजित करने एवं प्रत्येक वार्ड की सीमाएं परिभाषित करने के लिए नोटिस जारी किया है।
इस नोटिस के अनुसार नगर परिषद बद्दी को वार्डों में विभाजित करने एवं प्रत्येक वार्ड की सीमा परिभाषित करने के प्रस्ताव निरीक्षण के लिए उपायुक्त कार्यालय सोलन तथा नगर परिषद बद्दी में अगले 10 दिनों तक कार्यालय समय में उपलब्ध रहेंगे।
यदि किसी निवासी को इस सम्बन्ध में आपत्ति है अथवा वे प्रस्तावों के सम्बन्ध में सुझाव देना चाहते हैं तो वे उपायुक्त सोलन को इस नोटिस के प्रकाशन के 10 दिन के भीतर हिमाचल प्रदेश नगर परिषद नियम 2015 में उपलब्ध प्रपत्र-2 में लिखित में प्रेषित कर सकते हैं। प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पूर्व निर्धारित अवधि में प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों पर विचार किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ तथा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बद्दी को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रारूप प्रस्तावों को अपने कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर लगाएं ताकि नगर परिषद बद्दी की परिधि में रहने वाले निवासियों इसका निरीक्षण कर सकंे।
2020-07-06