BJYumon Solan Mandal celebrated in Solan, Amrit Mahotsav of freedom

नगर परिषद सोलन के पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता की शिकायत पर विजिलेंस की जांच आरम्भ | 

सोलन वार्ड नम्बर नौ के मनोनीत पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता  ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठा दिए हैं | यहीं नहीं उनके द्वारा चौंक बाज़ार के समीप  नगर  परिषद की पार्किंग में  हुए कार्य  को लेकर  विजिलेंस में  शिकायत भी दर्ज करवाई गई |  पार्षद का आरोप है की निर्माण कार्य ठीक नहीं हुआ था उसके बावजूद भी उसे कुछ भुगतान कर दिया गया है |  जिसमे आज विजिलेंस के अधिकारी कार्य की जांच करने के लिए पार्किंग स्थल पर पहुंचे जहाँ उन्होंने कार्य का मुआयना किया | जो आरोप पार्षद द्वारा लगाए गए है उसके मध्य नजर विजिलेंस  की टीम ने  नगर परिषद का रिकोर्ड खंगालना आरम्भ कर दिया है साथ ही  मौके  पहुंच कर  साक्ष भी एकत्र किए जा रहे है | इस जांच में क्या निकलता है  यह तो बात में पता चलेगा  कि कौन गलत है और कौन सही  है      लेकिन नगर परिषद में सबकुछ ठीक नहीं  चल रहा है ,   वह भाजपा के ही मोनोनीत पार्षद की शिकायत से साबित हो रहा है |


इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मनोनीत पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया  जब पार्किंग के फर्श को पक्का करवाने का कार्य किया गया वह कुछ दिनों में ही उखड़ना आरम्भ हो गया था | जिसके चलते उन्होंने नगर परिषद हाऊस में  आग्रह किया था कि इस कार्य को करने वाले ठेकेदार को तब तक भुगतान न किया जाए जब तक कि वह इस कार्य की रिपेयर न कर दे काफी समय तक नगर परिषद ने उसका भुगतान नहीं किया और न ही ठेकेदार ने उस कार्य की मुर्र्म्त करवाई | लेकिन उनके मना करने के बावजूद भी नगर परिषद ने उसे कुछ राशि का भुगतान कर दिया है जो सरासर गलत है इस लिए उन्होंने इस की शिकायत विजिलेंस में की और  उनके अधिकारी आज मौके पर जांच करने पहुंचे थे | उन्होंने कहा कि वह मांग करते है जिन भी अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रख कर मना करने के बावजूद भी भुगतान किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए | 

आप को बता दें कि यह पहली  बार नहीं कि नगर परिषद के कार्यों पर विजिलेंस  जांच कर रही है कुछ महीने पहले भी सोलन के  विभिन्न पार्कों के निर्माण कार्य को लेकर जांच की गई थी जिसमे भी कई तरह की अनियमितताएं सामने आई थी |