बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में चेतना संस्था एवं हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में लुहणु मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में स्कूली बच्चों व अन्य शिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं के लिए सात दिवसीय अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वालीवुड के मशहूर फिल्म कलाकार पद्मश्री अवार्ड विजेता मनोज जोशी मुख्यतिथि रहे. इस दौरान जेपी नड्डा के बेटे हरीश नडडा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. हिमाचली परंपरा के अनुसार, बॉलीवुड के मशहूर फिल्म कलाकार मनोज जोशी को हिमाचली टोपी व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनाज पूनेवाला भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के मुख्यतिथि मनोज जोशी ने बच्चों को नशे के खिलाफ सचेत करते हुए कहा कि नशे की लत हमेशा नाश करती है. नशा जीवन बर्बाद कर देता है, इसलिए नशे के प्रति एक कर्तव्य होना चाहिए कि उससे दूर रहे. उन्होंने बच्चों से कहा कि वह स्वामी विवेकानंद एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डा अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लें. और जीवन में विभिन्न परिस्थिति में आगे बढ़ते हुए नए मुकाम हासिल करें.
उन्होंने विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में हरीश नड्डा ने चेतना संस्था एवं हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे अभियान की आवश्यकता पर चर्चा की. साथ ही बच्चों के साथ अपने जीवन के अनुभव सांझा किए. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अंतराष्ट्रीय खिलाडियों , पूर्व सैनिकों के जीवन का उदाहरण देते हुए बच्चों को नशे से दूर रहने व जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के संयोजक ओपी शर्मा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, सदर मंडल अध्यक्ष हंस राज ठाकुर, मंडल महामंत्री प्यारे लाल चौधरी, चेतना संस्था के प्र्रशासक कश्मीर ठाकुर व अरूण गौतम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.