नागपुर में आर्थिक तंगी से परेशान शख्स ने उठाया खौफ़नाक कदम, पत्नी-बेटे के साथ कार में बैठकर लगा ली आग

जानकारी के मुताबिक कारोबारी रामराज भट्ट दोपहर का भोजन बाहर होटल में करने के लिए परिवार को अपनी कार से वर्धा रोड पर ले गए. फिर अचानक से कार रोक कर अपने साथ लाए ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग लगा ली.

आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने खुदकुशी के इरादे से पत्नी और बेटे के साथ कार में खुद को आग लगा ली. हैरान कर देने वाला ये हादसा महाराष्ट्र के नागपुर का है. बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक घटना में उसकी पत्नी और बेटा तो बच गए हैं. लेकिन आग लगाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कारोबारी रामराज भट्ट काफी परेशान चल रहा था. वहीं दोपहर का भोजन बाहर होटल में करने के लिए वो परिवार को अपनी कार से वर्धा रोड पर ले गया. फिर अचानक से कार रोक कर अपने साथ लाए ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर कार को आग लगा ली.

घटनास्थल से पुलिस को एक  सुसाइड नोट भी मिला है. कार के पास पड़ी एक पॉलिथिन अंदर ये सुसाइड नोट था. जिसमें रामराज ने लिखा है कि वो आर्थिक तंगी से परेशान था और इस वजह से उसने ये कदम उठाया.