A female leopard was shot dead by poachers in Ramshah a hilly region of Nalagarh.

नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में शिकारियों ने मार गिराई मादा तेंदुआ,गोली मारकर की हत्या

नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के गांव भियुख़री से सटे जंगल में शिकारियों ने मादा तेंदुए को गोली से निशाना बनाकर मार गिराया वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव का पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत दाह संस्कार कर दिया है पोस्टमार्टम में तेंदुए की मौत की वजह गोली लगना बताई जा रही है वन विभाग ने घटना की सूचना पुलिस विभाग को भी दे दी है वन विभाग व पुलिस विभाग ने अपने अपने स्तर पर मामले की जांच आरंभ कर दी है |
जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली की भियुख़री के सड़क किनारे जंगल में करीब डेढ़ से 2 साल की मादा  तेंदुए का शव  मिला है जिसे शिकारियों द्वारा गोली मारी गई है|
\
\गांव वालों का कहना है कि जख्मी हालत में यह मादा तेंदुआ जंगल से होते हुए सड़क किनारे पहुंच गई जहां पर इसकी मृत्यु हो गई और शिकारी इसे ढूंढ नहीं पाए  शुक्रवार को जब गांव के किसी व्यक्ति ने तेंदुए को देखा तो पुलिस व वन विभाग को इसकी सूचना दी मादा तेंदुए के शरीर पर गोली के निशान पाए गए हैं जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग व थाना रामशहर की टीम मौके पर पहुंची और थाना रामशहर में वन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |
वन विभाग और पुलिस विभाग मिलकर संयुक्त जांच में जुट गया है प्रारंभिक जांच में पाया गया कि तेंदुए को गोली मारी गई है विभागीय कार्रवाई के बाद वन व पुलिस विभाग की टीम ने नियमों के तहत तेंदुए को जला दिया है
 डीएफओ नालागढ़ यशुदीप सिंह का कहना है कि एक मादा तेंदुए को गोली मारकर मारने का मामला सामने आया है पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि गोली से मादा तेंदुए को मारा गया है पुलिस के साथ मिलकर वन विभाग जांच में जुटा हुआ है थानाराम शहर में मामला दर्ज कर लिया है वन अधिनियम 1972 के तहत इस अपराध में कम से कम 7 साल की सजा का प्रावधान है जिस भी व्यक्ति ने यह अपराध किया है उसे जल्द गिरफ्त में ले लिया  जाएगा.