नालागढ़, के गायक अब अपने घर में ही अपने गाने को रिकार्ड करवा सकेंगे। इसके लिए अब उन्हें दूसरे राज्यों का रूख नहीं करना पड़ेगें। वीरवार को पीरस्थान में द पीर स्टूडिओ का शुभारंभ मशहूर पजाबी गायक फिरोज खान, भूपिन्द्र गिल, गुरबक्श शोंकी व जरनैल जैली ने किया। इसके अलावा एस.डी.एम. नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर ने ट्य्यून रिकार्ड मयूजिकल कंपनी की विधिवत रूप से शुरूवात की। इस दौरान इस एस.डी.एम. नालागढ़ व सभी कलाकारों ने स्थानीय कलाकार कमल ंिप्रंस का नया गाना लव इगनोर को भी रलीज किया।
एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि यह स्टुडिओ पंजाब व हिमाचल के संगीत का संगम होगा। पहाड़ी क्षेत्र में नए प्रकार के अभियन प्रयोग करने का मौका मिलेगा। कंपनी के संचालक प मी डाडी ने कहा कि उनकी स्थानीय युवाओं को आगे लाने के प्लेटफार्म देंगे। उनका स्टुडियो बनाने का सपना था जो अब पूरा हो गया।समारोह में जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यत्रक्ष दर्शन सिंह सैणी, पंचायत प्रधान गुरप्रताप सिंह बब्बू, बी.डी.सी. मदन चौधरी, भगवान दास चौधरी, पूर्व प्रधान राम सिंह, हरबंस पटियाल, ट्रक यूनियन के प्रधान विद्यारतन, कोषाध्यक्ष बीर सिंह, कार्यालय सचिव सुरजीत सिंह, संचालक प मी डाडी, चन्ना किशनपुरिया, कमल पिं्रस, जस्सी, पुनीत शर्मा, गुरचरण सिंह, रविंद्र, मुकेश सैणी, सुरजन सैणी, राम चोपड़ा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे