solan drainage problem

नालियों के एंगल में फँस कर गिर रहे राहगीर ,सोलन नगर परिषद बनी मूक दर्शक

सोलन में  राजगढ़ रोड़  पर सड़को के किनारे नालियों को ढंकने के लिए लगाई गई एंगल   लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनती जा रही है | ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि यह एंगल   रखरखाव की कमी की वजह से बीच बीच में से टूट चुकी है | आने जाने वाले राहगीरों के पाँव इनमे फंस जाते है और वह इस कारण गंभीर रूप से घायल भी हो चुके है | यहाँ तक  कि इन एंगल  में इतना ज़्यादा गैप है आते जाते वाहनों के पहिए भी इस में फंसने लगे है जिसके चलते लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है | नगर परिषद को इस बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है | 

राजगढ़ रोड़  के व्यवसायियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि नालियों को ढकने के लिए जो प्रबंध नगर परिषद ने किए थे वह उनके लिए भारी सिरदर्द बन चुके है | क्योंकि जो नालियों को ढकने के लिए जो एंगल लगाए गए थे वह बीच बीच में टूट चुके है उनमे आते जाते लोगों के पाँव फंस रहे है और यहाँ तक की कई बार वह इसकारण गंभीर रूप से घायल भी हो चुके है | आते जाते वाहनों के टायर भी इन में फंस जाते है | जिसकी वजह से कई बार लम्बा जाम भी लग जाता है | एक युवती कई वर्ष पहले इन्हे एंगल में फंस कर बुरी तरह से घायल हुई थी जिसकी वजह से ऑपरेशन तक करवाना पड़ा था लेकिन उसके बावजूद भी स्थिति जस की तस है | शहरवासियों ने मांग की है कि नगर परिषद इस मामले में तुरंत कार्रवाही करे और इनकी समय रहते मुर्रंत करवाए |