नाहन : हाथ से बने परिधान, ‘लड्डू गोपाल’ को लगाएंगे चार चांद, प्राचीन जगन्नाथ मंदिर…

नाहन, 17 अगस्त: जन्माष्टमी के पावन मौके पर इस बार प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में कान्हा भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हर भक्त की प्रबल इच्छा है कि वो जल्द से जल्द कान्हा जी के श्रृंगार व वस्त्रों आदि से जुड़ी खरीददारी कर लें। मंझले कारोबारी रिंकू जैन ने भी खास तैयारी की हुई है, ताकि कान्हा के भक्तों को निराशा न हो। उनका कहना है कि ग्राहकों को घर बैठकर भी सामान उपलब्ध करवाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।

रिंकू का कहना है कि कई बार  भक्त ऐसी स्थिति में भी होते हैं कि वो लड्डू गोपाल जी से जुड़े सामान को खरीदने के लिए बाजार नहीं आ पाते। गौरतलब है कि इस बार कान्हा भक्त दुकानदार रिंकू जैन ने अस्थाई तौर पर कान्हा जी का सामान उपलब्ध करवाने के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर का हाॅल चंद रोज के लिए रैंट पर लिया है।

हर साल की तरह इस साल भी रिंकू ने दावा किया है कि वो लड्डू गोपाल जी से जुड़ी वस्तुओं को बगैर नफे के उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि खास बात ये है कि इस बार भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा सामान हैंड मेड है। इसे हर साल की तरह वृंदावन से मंगवाया गया है।

      उन्होंने कहा कि रेट टू रेट ही वस्तुओं को मामूली मुनाफे पर उपलब्ध करवा रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी भक्तों की कसौटी पर खरा उतरेंगे। रिंकू ने कहा कि जीवन में कई बार पथ से भटक गया था, लेकिन कान्हा जी की कृपा से सही रास्ता प्रशस्त हुआ। इसी कारण वो कान्हा से जुड़ी तमाम वस्तुओं को भक्तों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं।

बता दें कि रिंकू का रूझान बचपन से ही धार्मिक क्रियाकलापों की तरफ रहा है। हालांकि पेशे से परिवार सुगंधित परफ्यूम के व्यवसाय से जुड़ा रहा है, लेकिन रिंकू ने भगवान कृष्ण से जुड़ी हरेक वस्तु को भक्तों तक पहुंचाने के लिए खुद को समर्पित किया है। रिंकू ने कहा कि कान्हा के भक्त उन्हें मोबाइल नंबर 70186-17740 पर संपर्क कर सकते हैं।