निर्मला सीतारमण से राघव चड्ढा ने मुलाकात की, स्वर्ण मंदिर के पास वाले सरायों से जीएसटी हटाने की मांग रखी

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आज गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मुलाकात की. राघव चड्ढा ने वित्त मंत्री के सामने स्वर्ण मंदिर के पास वाले सरायों से जीएसटी हटाने की मांग रखी है. जीएसटी काउंसिल के फैसले के बाद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रुकने के लिए बने ‘सराय’ पर 12 फीसद जीएसटी लगाया गया है.

आप सांसद ने वित्त मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है कि पवित्र गोल्डेन टेंपल के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु आते हैं. रोजाना यहां दुनियाभर से एक लाख से ज्यादा लोग श्री दरबार साहिब में आते हैं. उनके रुकने लिए यहां सराय बनाए गए हैं, जो श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए है न कि मुनाफा कमाने के लिए. लिहाजा इन सरायों पर लगने वाले 12 फीसदी जीएसटी को तत्काल वापस लिया जाए.

मुगलकाल की याद आई

मांग पत्र में कहा गया है कि इस टैक्स से औरंगजेब के मुगलकाल की याद आ रही है. सरायों पर जीएसटी औरंगजेब शासन काल के दौरान लगाए गए जजिया कर की याद दिला रहे हैं. इसके साथ ही राघव चड्ढा ने पंजाब के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की भी मांग की है.

पंजाब के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग

33 वर्षीय राघव सबसे कम उम्र के राज्‍यसभा सांसद हैं. उन्होंने पंजाब के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग रखते हुए कहा कि हम पंजाब का पानी, कोयला सप्लाई, पंजाब यूनिवर्सिटी का केन्द्रीयकरण, खेती से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे.

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में राघव चड्ढा को पंजाब सरकार की सलाहकार समिति का चेयरमैन नियुक्त किया है. चड्ढा, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सराकर की जनसमर्थक नीतियों की अवधारणा और इसके क्रियान्‍वयन पर निगरानी रखेंगे और वित्‍तीय मामलों पर सरकार को सलाह देंगे.