नीना गुप्ता को ऑफर हुए रोल दूसरे एक्टर्स को दिए जा रहे, एक्ट्रेस बोलीं- ‘उन्होंने मुझे रिप्लेस किया’

नीना गुप्ता (Neena Gupta) के रोल को फिल्म ‘बधाई हो’ में काफी सराहा गया था. एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें इस फिल्म की रिलीज के बाद काम मिलने लगा था. नीना ने यह भी कहा कि उन्हें भले आज अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट करने को मिल रहे हैं, लेकिन उन्हें ऑफर हुए कुछ रोल उन एक्टर्स को दिए जा रहे हैं, जो कुछ साल पहले उनसे ज्यादा मशूहर थे.

नीना ने 2017 में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की थी और लिखा था, ‘मैं मुंबई में रहती हूं और काम करती हूं. मैं एक अच्छी एक्टर हूं और अच्छे रोल की तलाश कर रही हूं.’ प्रियंका चोपड़ा सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने नीना के इस कदम की सराहना की थी.

नीना ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे मेरे इंस्टा पोस्ट के कारण काम नहीं मिला, मुझे ‘बधाई हो’ के कारण मिला. उस फिल्म ने मेरे लिए चीजें बदल दीं. मुझे एक अच्छे एक्टर के रूप में पहचाना गया और इससे मुझे और काम और सम्मान मिला. कई बार यकीन नहीं होता कि ऐसा अच्छा काम मुझे मिल रहा है.’

नीना गुप्ता को मिल रहे अलग-अलग रोल
उन्होंने आगे कहा, ‘वे मुझे अलग-अलग रोल के ऑफर दे रहे हैं और उनमें मुझे स्वीकार कर रहे हैं, हालांकि कुछ फिल्म निर्माता मेरे बजाय उस पुरानी एक्ट्रेस को रोल देना पसंद कर रहे हैं. ऐसा तब था जब वे अपनी जवानी के दिनों में मुझसे ज्यादा पॉपुलर थीं. ऐसा हुआ है कि मुझे एक रोल का ऑफर हुआ और फिर मुझे पता चला कि उन्होंने मुझे दूसरी एक्ट्रेस से रिप्लेस कर दिया जो अपनी जवानी के दिनों में एक बड़ा नाम थीं.

नीना गुप्ता ने कई यादगार फिल्मों में किया है काम
नीना गुप्ता ने साल 1982 में ‘साथ साथ’ से अभिनय की शुरुआत की थी. बाद में, उन्होंने ‘मंडी’, ‘रिहाई’, ‘दृष्टि’ और ‘सूरज का सातवां घोड़ा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. नीना ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट जैसे ‘द डिसीवर्स’, ‘इन कस्टडी’, और ‘कॉटन मैरी’ के साथ-साथ ‘मिर्जा गालिब’ और ‘सांस’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में भी काम किया है.

श्वेता तिवारी हैं छोटे पर्दे की नामी बहू, इस कॉलेज से किया ग्रेजुएशन

‘मसाबा मसाबा 2’ में नजर आई थीं नीना गुप्ता
नीना को आखिरी बार नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा 2’ में देखा गया था, जिसमें उनकी बेटी मसाबा गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं. वे अगली बार अमिताभ बच्चन-स्टारर ‘अलविदा’ में दिखाई देंगी. फिल्म विकास बहल द्वारा निर्देशित है और इसमें रश्मिका मंदाना भी होंगी.