नेपाल में डॉक्टरों ने 26 साल के व्यक्ति की सर्जरी कर उसके पेट से वोदका की बोतल (Vodka Bottle Removed From Man’s Stomach) निकालकर कमाल कर दिया. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक रौतहट जिले की गुजारा नगरपालिका में रहने वाले नूरसाद मंसूरी ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के दौरान पता चला कि उसके पेट में वोदका की बोतल फंसी है.
व्यक्ति के पेट से निकाली वोदका की बोतल
Representational Image
डॉक्टरों के लिए उसे बाहर निकालना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने प्रयास किया, और ढाई घंटे की सर्जरी के बाद सफलता हासिल की. डॉक्टरों ने बताया कि बोतल से व्यक्ति की आंत फट गई थी, जिसके कारण मल का रिसाव और आंतों में सूजन हो रही थी, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है. पुलिस ने इस मामले में शेख समीम नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, और नूरसाद के कुछ दोस्तों से भी पूछताछ की है.
ढाई घंटे चली थी सर्जरी, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Pexels
दरअसल, पुलिस को शक है कि नूरसाद के दोस्तों ने उसे शराब पिलाई हो, और मलाशय के रास्ते उसके पेट में जबरदस्ती बोतल घुसा दी हो. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है.