परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि चार मार्च से एबीबीएस और बीडीएस के दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू की जा रही है। प्रदेश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में पहले राउंड में खाली रही एमबीबीएस और बीडीएस की सूची जारी कर दी है।
बीडीएस में पहले राउंड में खाली बची सीटें
बीडीएस में डेंटल कॉलेज पावंटा साहिब में 81 सीटें खाली रह गई हैं। इसमें एचपी कोटा की 41 और मैनेजमेंट कोटा की 40 सीटें हैं। भोजिया डेंटल कॉलेज नालागढ़ में कुल 49 सीटें खाली हैं। इनमें 21 एचपी और 28 मैनेजमेंट कोटा की सीटें हैं। डेेटल कॉलेज सुंदरनगर 45 खाली सीटें हैं। इनमें 22 एचपी और 23 मैनेजमेंट कोटा से हैं। शिमला डेंटल कॉलेज में खाली 25 सीटें एचपी कोटा की हैं।
एमबीबीएस में आईजीएमसी में 11 सीटें खाली है, सभी एचपी कोटे से हैं। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में 13 सीटें खाली हैं और यह एचपी कोटा की हैं। नेरचौक में एक एचपी और एक सीट प्रबंधन कोटा से हैं। टीएमसी में पांच खाली सीटें एचपी कोटा की हैं। चंबा मेडिकल कॉलेज में खाली 12 सीटें एचपी कोटा हैं। नाहन मेडिकल कॉलेज में 8 सीटें एचपी कोटे की हैं। एमएमयू कुमारहट्टी सोलन में 122 सीटें खाली हैं। इनमें एचपी कोटा 25 और मैनेजमैंट कोटा की 97 सीटें रिक्त हैं।