Skip to content

पंडोह बांध के गेट खोले, लोगों से ब्यास किनारे न जाने की अपील

हिमाचल में बीते 24 घंटे से जारी भारी बारिश के बाद ब्यास नदी का जल स्तर बहुत बढ़ गया। इसके खतरे को भांपते हुए भाखड़ा बांध बोर्ड प्रबंधन  ने पंडोह डैम से पानी छोड़ने का निर्णय लिया है। BBMB ने शनिवार दोपहर से ही पानी की फ्लशिंग शुरू कर दी है.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

एसडीएम देहरा संकल्प गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्यास नदी में पंडोह बांध से जल छोड़ा गया है. जिससे नदी का स्तर बढ़ने के साथ साथ बहाव और भी तेज़ होगा . इसके चलते कोई भी व्यक्ति ब्यास के किनारे ना जाए साथ ही अपने पशुओं को भी नदी से दूर रखें.

वहीं, BBMB प्रबंधन ने भी लोगों से ब्यास नदी के समीप नहीं जाने की एडवाइजरी दी गई है. पंजाब के लोगों से भी अलर्ट रहने की अपील की गई है क्योंकि ब्यास का पानी हिमाचल से सीधे पंजाब जाता है. हिमाचल में बहने वाली दूसरी सतलुज, रावी, पब्बर, यमुना, चिनाब का जल स्तर भी अचानक बढ़ गया है.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.