Telugu Actress Shubra Aiyappa Wedding: तेलुगु सिनेमा की इस हसीना ने अपने पति के पैतृक घर में कांजीवरम की साड़ी पहनकर शादी की है। शुभ्रा अयप्पा इस लुक में बेहद ही सुंदर लग रही थीं।
-
1/5
पति के साथ 150 साल पुराने घर में तेलुगु की इस हसीना ने रचाई शादी
तेलुगु एक्ट्रेस शुभ्रा अयप्पा (Shubra Aiyappa) ने बैंगलोर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन विशाल शिवप्पा से शादी कर ली है। इस शादी में न सिर्फ शुभ्रा का लुक खास रहा, बल्कि उन्होंने जिस तरह से शादी की, वो भी चर्चा का विषय बन गया। हसीना ने विशाल के 150 साल पुराने पैतृक घर पर अपने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के बीच सात फेरे लिए। इस दौरान उन्होंने कांजीवरम साड़ी पहनी थी। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @shubra.aiyappa)
-
2/5
कांजीवरम साड़ी में शुभ्रा
शुभ्रा अयप्पा ने अपनी शादी पर गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसके बॉर्डर को बेबी पिंक कलर का रखा गया था। जिसके साथ उन्होंने गोल्डन टेंपल जूलरी कैरी की थी। -
3/5
एंब्रॉइडर्ड ब्लाउज किया कैरी
साड़ी के साथ शुभ्रा ने बेज शेड का ब्लाउज डीप यू नेकलाइन का ब्लाउज पहना था, जिस पर सिल्वर एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। -
4/5
गोल्डन जूलरी से लुक किया कम्पलीट
अपने लुक को सिंपल रखते हुए हसीना ने सोने के कड़े, मैचिंग ईयररिंग्स और बालों में चमेली के फूलों का गजरा लगाया हुआ था। लाइट मेकअप में उनका लुक किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहा था।
-
5/5
दुल्हे ने पहने वाइट कलर के कपड़े
दुल्हे विशाल के लुक की बात करें, तो वह सफेद रंग का कुर्ता और मैचिंग वेष्टि पहने दिख रहे थे। जिसके साथ उन्होंने सुनहरे रंग का अंगवस्त्रम लिया हुआ था और सिर पर पगड़ी भी दिख रही थी।