कुछ दिन पहले परवाणु की महिला पंचकूला में कोरोना पॉज़िटिव आई थी यह महिला परवाणु अपने घर आती जाती थी इसलिए सोलन जिला प्रशासन ने परवाणु में रह रहे उसके पति का भी कोरोना टैस्ट करवाया तो उसका पति भी दो दिन पहले कोरोना पॉज़िटिव आया है | यह व्यक्ति परवाणु में मिठाई और बेकरी उत्पाद बनाने का उद्योग चलाता है | अब इस उद्योग का कैशियर कालका में पॉज़िटिव आया है | अब कार्यकारी दण्डाधिकारी एवं सहायक आयुक्त परवाणू को अंदेशा है कि कोरोना पॉजिटव पति पत्नी और कैशियर के सम्पर्क में परवाणु के काफी लोग आए हो सकते है इस लिए परवाणु जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार परवाणू के सेक्टर-1 में कोविड पाॅजिटिव व्यक्तियों के आवास की पूर्ण बाड़बंदी की जा रही है और उसके साथ साथ परवाणू के सेक्टर-1 में चिल्ड्रन पार्क से गणपति हाउस तक के मार्ग की भी पूर्ण बाड़बंदी की जाएगी।
अधिक जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने बताया कि कुछ दिन पहले परवाणु की महिला कोरोना पॉजिटव आई थी उसके बाद उसका पति कोरोना पॉज़िटिव आया है | इस लिए जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन कदम उठाए जा रहे है | उन्होंने कहा कि अभी परवाणु में कोई कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है क्योंकि अभी महिला के सम्पर्क में आने वाले डायरेक्ट कन्टेक्ट ही कोरोना पॉजिटव निकले है लेकिन अभी सकेंडरी कॉन्टेक्ट कोई भी पॉज़िटिव नहीं निकला है | लेकिन फिर भी जो उचित कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाए जाने चाहिए वह उठाए जा रहे है |