सोलन में पिछले कल तीन कोरोना पॉज़िटव मामले आए थे | जिसमे से दो व्यक्ति बाहरी राज्य से आए थे और वह सोलन वार्ड नंबर 13 क्लीन के रहने वाले है | वहीँ एक व्यक्ति शूलिनी नगर का रहने वाला है | यह परवाणु में कार्य करता था | इन तीनों के जब टैस्ट किए गए तो यह तीनों कोरोना पॉज़िटिव निकले है | यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने मीडिया को दी उन्होंने बताया कि अब उन लोगों की सूची बनाई जा रही है जिन व्यक्तियों के सम्पर्क में यह लोग आए थे | उनकी सूची बना कर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है अगर ज़रूरत पड़ी तो उनके भी आवश्यक टैस्ट करवाए जाएंगे |
अधिक जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी एन के गुप्ता ने बताया कि सोलन में तीन मामले कोरोना पॉज़िटव के आए थे | जिसमे से दो व्यक्ति यूपी से सोलन आए थे | वहां से आते समय यह शायद किसी कोरोना पॉज़िटिव के सम्पर्क में आए और खुद भी संक्रमित हो गए | वहीँ एक व्यक्ति शूलिनी नगर का है जो परवाणु सेब मंडी में कार्यरत था और पांच दिनों से घर पर ही था उसे हल्का बुखार और जुकाम था जब इसका टैस्ट करवाया गया तो वह कोरोना पॉज़िटव निकला है | उन्होंने कहा कि सेब मंडी में देश के कोने कोने से लोग आते है शायद किसी कोरोना पॉजिटव के सम्पर्क में आने से यह व्यक्ति भी संक्रमित हो गया है \
2020-09-01