परवाणू के समीप दतियार में युवती ने फंदा लगाया
राजेंद्र मेहरा, परवाणू
पुलिस थाना परवाणु में 28 अप्रैल को धारा 306 आईपीसी के अंतर्गत, कर्मचन्द निवासी गांव व डाकघर चमदार, तहसील रामशहर, जिला सोलन उम्र 51 वर्ष के शिकायत पत्र पर एक मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें बताया की करीब एक साल से परवाणू से सटे दतियार में एक नशा मुक्ति केन्द्र में बतौर स्टाफ नर्स की नौकरी करती थी जिसको लेकर इसे सुबह थाना परवाणू से फोन द्वारा पता चला कि एक युवती ने फन्दा लगाकर आत्म हत्या कर ली है | प्राप्त जानकारी में शिकायतकर्ता करमचंद ने बताया कि उसने जब अपने सिरे से जानकारी प्राप्त की, जिसमें उसे पता चला की रोबिन सैणी जो कि दत्यार स्थित नशा मुक्ति केन्द्र का डायरेक्टर है उसने अपने पद का गलत उपयोग कर एक वर्ष से युवती को शादी का झांसा देकर करीबी रिश्ते बनाये व लगभग एक वर्ष तक मृतक युवती का शोषण करता था |
शिकायत कर्ता ने जानकारी देते हुए बताया की 27 अप्रैल को जब युवती ने रोबिन सैणी से शादी करने के लिये कहा तो इसने उसको को परेशान करना शुरू कर दिया और इसे यह भी पता चला है कि युवती के साथ रोबिन सैणी की मां ने भी फोन के माध्यम से उसका मानसिक शोषण किया है | शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत पत्र पर बताया की रोबिन सैणी ने युवती से शारीरिक सम्बध बनाकर शारीरिक व मानसिक शोषण करके इतना अधिक प्रताड़ित किया कि इसके परिणाम में युवती ने रोबिन सैनी व इसकी मां से तंग आकर आत्महत्या कर ली |
उधर, परवाणू थाना प्रभारी हंसराज रोंगटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस थाना में एक युवती द्वारा की गई आत्महत्या का मामला सामने आया है | शुरूआती जांच में युवती के पास से आत्म हत्या को लेकर किसी भी प्रकार का सुसाइड पत्र नहीं मिला | हंसराज रोंगटा ने कहा की पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही हैं और युवती की बॉडी को पोस्ट मोर्टम के लिए भेज दिया गया है | थाना प्रभारी ने कहा की मामले से जुड़े जो भी नाम निकल कर सामने आये हैं उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया हैं, | हंसराज रोंगटा ने कहा की कानूनन पूरी जांच व पोस्ट मोर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पायेगा |