Devinder Verma, president, Chail Hotel Association,

पर्यटकों को हिमाचल आने की अनुमति न दी गई तो पर्यटन व्यवसाय हो जाएगा चौपट : दवेंद्र वर्मा

कोरोना का असर जहाँ एक और आमजन पर पड़ रहा है वहीँ  हिमाचल सरकार के लिए राजस्व की खान मानी  जाने वाली होटल इंडस्ट्री  भी इस से अछूती नहीं रही है | कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को हिमाचल आने  की अनुमति प्रदान नहीं कर रही है | जिसके चलते अब हिमाचल का पर्यटन उद्योग दम तोड़ रहा है इस उद्योग पर आधारित कर्मचारी बेरोज़गार हो चुके है |  करोड़ों रूपये खर्च कर बनाए होटल तीन महीनों से विरान पड़े है  उनका रख रखाव करना भी होटल संचालकों को काफी महंगा पड़ रहा है | ऐसे में चायल होटल एसोसिएशन के प्रधान दवेंद्र वर्मा   ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि वह बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को होटलस में सशर्त आने की अनुमति दें | ताकि मृत होती जा रही होटल इंडस्ट्री को संजीवनी मिल सके | 
  चायल होटल एसोसिएशन के प्रधान दवेंद्र वर्मा   ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि  जल्द ही प्रदेश सरकार होटलस को खोलने की अनुमति प्रदान करें अन्यथा भविष्य में संचालक इस काबिल नहीं होंगे कि  वह फिर से इस व्यवसाय को आरम्भ कर सकें | उन्होंने कहा कि वह प्रदेश सरकार की सभी शर्तें मानने को तैयार है और वह पहले से ही सभी एस  ओ  पीज़ की पालन भी  कर रहे है | उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के पर्यटक हिमाचल आने के लिए उनसे सम्पर्क कर रहे है लेकिन उन्हें प्रदेश में आने की अनुमति प्रदान नहीं की जा रही है | यहाँ तक कि पर्यटक लम्बे समय तक हिमाचल में रुकना चाहते है और वह भी प्रदेश सरकार की सभी शर्तें मानने को तैयार है | अगर प्रदेश सरकार उन्हें अनुमति देती है तो होटल व्यवसाय से जुड़े जो कर्मचारी बेरोज़गार हो चुके है उन्हें दोबारा से रोज़गार मिल जाएगा और जो नुक्सान होटल व्यवसायी झेल रहा है वह भी पूरा होने की संभावना है |