पांवटा साहिब, 22 अगस्त: सिरमौर में पांवटा साहिब पुलिस की नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। इस बार पुलिस ने एक ऐसी फैमिली का खुलासा किया है, जिसने नशे के व्यापार को फैमिली बिजनेस बना रखा था।
जगतपुर में पुलिस ने मलखान के घर में दबिश दी। दबिश के दौरान मलखान की पत्नी जन्नत के कब्जे से 1500 नशीले कैप्सूल बरामद किए। बता दें कि इससे पहले भी जन्नत को मार्च 2022 में 141 नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया गया था। ये भी पता चला है कि परिवार के सदस्यों द्वारा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर कस्बे से नशीली खेप को लाकर पांवटा साहिब इलाके में बेचा जा रहा था।
ऐसे फैमिली बिजनेस…. आरोपी महिला जन्नत का पति पहले से ही एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में ज्यूडिशियल कस्टडी में है। पति से 4.84 ग्राम चरस बरामद हुई थी। इसके अलावा अप्रैल 2022 में 95 नशीले कैप्सूल भी बरामद किए गए थे। महिला के ससुर जंबली शाह से पुलिस ने 13 अगस्त 2022 को 590 नशीले कैप्सूल बरामद किए थे।