पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला DSP बनी मनीषा, कम उम्र में पिता को खोया, हालात से लड़ कर हुई कामयाब

Indiatimes

पाकिस्तान में पहली बार कोई हिंदू महिला डीएसपी बनी है. मनीषा रुपेता (Manisha Rupeta) सिंध लोक सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल कर डीएसपी के पद पर काबिज होंगी.

Manisha RupetaIPE

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीषा पाकिस्तान में सिंध प्रांत के जाकूबाबाद की रहने वाली हैं. ये बहुत ही पिछड़ा जिला माना जाता है. ऐसे माहौल में मनीषा ने अपनी मेहनत और लगन से परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया. 

13 की उम्र में पिता का देहांत हो गया 

बीबीसी की खबर के अनुसार, जाकूबाबाद में ही मनीषा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल की. 13 वर्ष की उम्र पिता का देहांत हो गया. कई मुसीबतों का सामना करने  पड़ा. लेकिन मनीषा ने हिम्मत नहीं हारने के बावजूद कामयाब होकर इतिहास रच दिया.

Manisha RupetaIP

पिता की मौत के बाद मां मनीषा के साथ कराची आईं ताकि उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके. जाकूबाबाद में पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा नहीं था. ऐसे में मनीषा की मां ने यह फैसला लिया. 

Manisha RupetaDI

शुरुआत में मनीषा मेडिकल की पढ़ाई करने वाली थीं, लेकिन उनका दिल पुलिस विभाग में उन्हें नौकरी करने के लिए कर रहा था. मनीषा का परिवार भी पुलिस विभाग में नहीं भेजना चाहता था. लेकिन, अंत में मनीषा ने पुलिस अधिकारी बनने का फैसला किया. परिवार ने इस फैसले का सम्मान करते हुए उनका साथ दिया. 

Manisha RupetaIPE

आज मनीषा की मेहनत की खूब चर्चा हो रही है क्योंकि वो पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला डीएसपी बनी हैं.