पाकिस्तान के शादाब और राशिद को टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में मिली जगह, बाबर आजम?

मेलबर्न. बिग बैश लीग (BBL) के नए सीजन के लिए प्लेटिनम कैटेगरी में शामिल 12 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. इमसें पाकिस्तान के लेग स्पिनर और ऑलराउंडर शादाब खान सहित दुनिया के 12 क्रिकेटर शामिल हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, वेस्टइंडीज के दिग्गज आंद्रे रसेल और इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय भी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

इन खिलाड़ियों को 1.87 करोड़ रुपए मिलेंगे. लिस्ट में साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन, इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स, वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड, इंग्लैंड के डेविड विली, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, अफगानिस्तान के राशिद खान और इंग्लैंड क्रिस जॉर्डन का नाम भी शामिल है.

भारत का कोई खिलाड़ी लीग में नहीं उतरेगा. बीसीसीआई संन्यास से पहले विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है.इन 12 खिलाड़ियों की बात करें, तो इसमें से सैम बिलिंग्स (सिडनी थंडर), आंद्रे रसेल (मेलबर्न स्टार्स), शादाब खान (सिडनी सिक्सर्स), क्रिस जॉर्डन (सिडनी सिक्सर्स) और राशिद खान (डिलेड स्ट्राइकर्स) को उनकी पुरानी टीमें रिटेन कर सकती हैं. इनमें से सिर्फ डेविड विली और शादाब खान ही साउथ अफ्रीका में शुरू हो रही नई टी20 लीग या दुबई में होने जा रही इंटरनेशनल टी20 लीग का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में उनके दिसंबर के अंत तक ही बिग बैश लीग में खेलने की संभावना है. हालांकि अब तक इस पर स्थिति साफ नहीं है.