पानी की लीकेज को रोकने के लिए नगर निगम को बनाना चाहिए मास्टर प्लान
सोलन में पानी की समस्या विकाराल रूप लेती जा रही है। शहर के विभिन्न वार्डों में पानी चौथे दिन मिल रहा है। जिसकी वजह से आम जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। शहर वासी इस बारे में नगर निगम को कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन अभी तक उसका सुधार नहीं हो पाया है। शहर के विभिन्न वार्डों में पानी की लीकेज हो रही है। लेकिन घरों में नल सूखे पड़े है। पिछले कई दिनों से अस्पताल के समीप भी पाइप से पानी लीक हो कर व्यर्थ जा रहा है। इस वार्ड से नगर निगम पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता ने भी इस व्यवस्था पर सवाल उठाए है। उनका कहना है कि इस लीकेज को रोक कर पानी की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। लेकिन पानी की लीकेज को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है।
पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि कई दिनों से उनके वार्ड में भी पानी लीक हो रहा है जिस बारे में वह कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी इस की सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह पूरे सोलन में पाइपें लीक हो रही है। इन सभी लीकेज को रोकने के लिए नगर निगम को मास्टर प्लान बनाने की आवश्यकता है। लेकिन नगर निगम द्वारा अभी तक कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए जा रहे है। जिसकी वजह से सर्दियों में भी सोलन शहर प्यासा नज़र आ रहा है।