पुलिस को नाकाबंदी पर मिली सफलता, बंजार में 1.182 किलोग्राम चरस सहित दबोचा युवक

कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण टीम ने बंजार में नाकाबंदी के दौरान एक 26 वर्षीय युवक को 1 किलो 182 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार विशेष अन्वेषण शाखा के हैड कांस्टेबल केसर सिंह की अगुवाई में टीम ने नशे की तस्करी रोकने के लिए पाहली गुशैणी, बंजार में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को पूछताछ के लिए रोका तो वह घबरा गया। पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस की उक्त खेप बरामद हुई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाना ले गई, जिसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी की पहचान हैप्पी पुत्र चेत राम निवासी पुखरी डाकघर ब्रैहिण तहसील सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने की है।