पुलिस ने रेस्क्यू किए अटल टनल में फंसे 300 से अधिक वाहन

पुलिस प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को लगभग 1900 वाहन अटल टनल से होकर सिस्सू पहुंचे। पुलिस अधीक्षक केलांग मानव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल में दोपहर 3:15 से हल्की बर्फबारी शुरू हुई। इससे साउथ पोर्टल की ओर वाहनों की लाइन लग गई। सड़क पर फिसलन बढ़ने के कारण सिस्सू की ओर पहुंचे वाहनों को तुरंत मनाली की ओर भेजा गया।

अटल टनल रोहतांग के दक्षिणी छोर पर बर्फबारी से फिसलन बनी होने के कारण अटल टनल रोहतांग के अन्दर लगभग 03 किमी तक 300 से अधिक वाहनों का जाम लगा रहा। वाहनों को मनाली व पुलिस लाहौल स्पीति और अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस जवानों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अटल टनल के अंदर जाम को निकालने में कामयाब हुई।

प्रशासन ने लाहौल स्पीति में आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने के अनुमान की सूरत में मनाली केलांग मार्ग की अनावश्यक यात्राओं को स्थगित करने की सलाह दी। पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि पुलिस यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तैनात है। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें।