solan congress-solan today- aman sethi solan- rahul thakur solan congress-ramesh thakur solan congress,solan congress

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस ने अस्पताल में बांटे फल |  

सोलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस पर फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया | इस आयोजन में पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर ,रमेश ठाकुर सुरेंद्र सेठी और अमन सेठी विशेष रूप से उपस्थित रहे | यह कार्यक्रम सोलन के चंबाघाट के लैप्रोसिस हॉस्प्टिल में आयोजित किया गया | जिसमे सभी कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद रोगियों का कुशल क्षेम जाना और उनके दुख दर्द भी सांझा किए | उन्होंने रोगियों को पेश आ रही दिक्क्तों के बारे में जानने का प्रयास किया और जिला प्रशासन से मिल कर उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया | 


इस मौके पर कांग्रेस नेता अमन सेठी ने कहा कि उनके पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष का आज जन्म दिवस है जिसके चलते आज सोलन के लेप्रोसी हॉस्प्टिल में देश के लिए जान न्यौछावर कर चुके जांबाज़ शहीदों के लिए मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई वहीँ रोगियों को खाना फल और ग्लब्स सैनेटाइजर भी वितरित किए गए ताकि यहाँ मौजूद रोगी कोरोना संक्रमण से बचें रहे और उन्हें किसी दिक्क्त का सामना न करना पड़े |