पृथ्वी के अलावा भी है जीवन? वैज्ञानिकों का दावा, मंगल ग्रह पर उग रहे हैं मशरूम!

Indiatimes

मंगल पर जीवन है या नहीं? वैज्ञानिकों के लिए यह हमेशा से एक शोध का विषय रहा है. इसी क्रम में चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस के माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर ज़िनली वी, हार्वर्ड स्मिथसोनियन के एस्ट्रोफिजिसिस्ट डॉ रुडोल्फ श्क्लिड और डॉक्टर ग्रैबियाल जोसेफ ने दावा किया है कि मंगल पर मशरूम मिले हैं. यह दावा नासा के क्यूरोसिटी रोवर द्वारा जारी की गई तस्वीरों पर रिसर्च करने के बाद किया गया है.

fungusinterestingengineering

क्यूरोसिटी रोवर 6 अगस्त 2012 को मंगल ग्रह की सतह पर पहुंच गया था, जिसके बाद से यह लगातार नासा को महत्वपूर्ण तस्वीरें और रिसर्च सामग्री भेज रहा है. दावे के मुताबिक नासा जिन्हें चट्टान बता रही है, वे दरअसल फंगस जैसे जीव हैं, जो मंगल पर उग रहे हैं. इससे ये साफ होता है कि मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना है. बता दें इससे पहले अप्रैल 2020 में भी एक स्टडी में मंगल पर मशरूम उगने की बात कही गई थी. 

marstechtimes

मंगल पर मशरूम उगने का यह दावा कितना सही है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. मगर, इस दावे के बाद मंगल पर जीवन की संभावना की चर्चा गर्म गर्म हो गई है.