एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद मिर्जापुर में जनपद भदोही के चिह्नित माफिया विजय मिश्रा की पेशी थी। जिसको आगरा पुलिस द्वारा कोर्ट में लाया गया था। पेशी के बाद यह तथ्य संज्ञान में आया है कि विजय मिश्रा द्वारा विधि विरुद्ध कार्य करना, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना, अनरगल बयान बाजी करना इत्यादि तथ्य संज्ञान में आये हैं। इन तथ्यों के आधार पर विजय मिश्रा व अन्य के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा लापरवाही बरतने के आरोप में जनपद मिर्जापुर से संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद मिर्जापुर में जनपद भदोही के चिह्नित माफिया विजय मिश्रा की पेशी थी। जिसको आगरा पुलिस द्वारा कोर्ट में लाया गया था। पेशी के बाद यह तथ्य संज्ञान में आया है कि विजय मिश्रा द्वारा विधि विरुद्ध कार्य करना, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना, अनरगल बयान बाजी करना इत्यादि तथ्य संज्ञान में आये हैं। इन तथ्यों के आधार पर विजय मिश्रा व अन्य के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा लापरवाही बरतने के आरोप में जनपद मिर्जापुर से संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
आगरा पुलिस के लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ किया पत्राचार
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि आगरा पुलिस के कर्मचारी विजय मिश्रा को लेकर आये थे। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु संबंधित जनपद से पत्राचार किया गया है। फिलहाल विजय मिश्रा व अन्य के खिलाफ जो मुकदमा लिखा गया है, उसमें अन्य वैधानिक कार्रवाही प्रचलित है।