प्रदेश भर में आज रामनवमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जगह-जगह कथाओं का आयोजन भी किया गया है वहीं शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों द्वारा रामनवमी का त्यौहार मनाया जा रहा हैं शुलिनी मंदिर में भी भक्त माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं वहीं सनातन धर्म मंदिर सोलन में कथा का आयोजन भी आज किया गया है हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी मनाई जाती है।
सनातन धर्म मंदिर में भी आज रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर के पुजारी हेमराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया की रामनवमी के उपलक्ष पर आज सनातन धर्म मंदिर में कथा का भी आयोजन किया गया है।