सोलन में लॉकडाउन को अनलॉक करने का प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है | जिसके पहले चरण में सभी तरह के व्यवसायिक संस्थानों को खोलने की अनुमति जिला प्रशासन ने दे दी है | व्यवसायिक संस्थान सुबह छे बजे से शाम आठ बजे तक खुला करेंगे | प्रदेश में कोई भी व्यक्ति प्रदेश में एक जिले से दुसरे जिला में बिना किसी अनुमति के आ जा सकता है | ऑटो और टैक्सी को भी चलाने के लिए भी हरी झंडी मिल चुकी है | बाहरी राज्यों से आने जाने के लिए अभी पास की आवश्यकता होगी | यह सभी निर्णय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लिए गए हैं | इन सभी आदेशों से सोलन के व्यापारी खुश नज़र आ रहे हैं | लेकिन साथ में अब उन्हें संक्रमण का डर भी सताने लगा है उनका मानना है कि कर्फ्यू में ढील आहिस्ता आहिस्ता बढ़ानी चाहिए थी लेकिन सरकार द्वारा बहुत ज़्यादा ढील दे दी गयी है जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ चुका है |
व्यापारियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अभी देश कोरोना मुक्त नहीं हुआ है इस लिए संक्रमण का बेहद खतरा बना हुआ है लेकिन आज सभी चीज़ों को एक साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है जिसकी वजह से सभी व्यापारी बेहद भयभीत है | उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ने अब सभी जिम्मेवारी हिमाचल की जनता पर डाल दी है जिसमे उनके कंधे पर अर्थव्यवस्थ को पटरी पर लाने की जिम्मेवारी भी है और आपने आप को संक्रमण से से बचा कर रखने की भी | उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार कर्म वार तरीके से अनलॉक करती और कर्फ्यू में ढील देती तो हिमाचल सुरक्षित रह सकता था लेकिन अब संक्रमण का खतरा सौ प्रतिशत तक बढ़ चुका है | उन्होंने कहा कि ढील का समय भी बहुत ज़्यादा बढ़ा दिया गया है इस समय को भी पांच या छे बजे तक किया जाना चाहिए था ताकि सभी सुरक्षित रह पाते उन्होंने कहा कि वह इतने दिनों तक घरों में रहे और लॉक डाउन का बेहद पालन किया लेकिन अचानक ढील इतनी ज़्यादा मिलने से कही उनकी दो माह की मेहनत पर पानी न फिर जाए |
2020-06-01