आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से आलिया बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रही हैं. आलिया का प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर फिल्म प्रोड्यूस कर रहा है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस जहां मां बनने वाली हैं वहीं बतौर प्रोड्यूसर भी उनकी फिल्म आ रही है. आलिया की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. अपनी अपकमिंग फिल्म का आलिया जमकर प्रमोशन कर रही हैं.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने माना कि कि फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद स्टार्स की सैलरी को लेकर पुनर्मूल्यांकन किया जाना चाहिए.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए आलिया भट्ट ने आज के दौर में स्टार की परिभाषा बताते हुए कहा ‘एक स्टार कैसे बनता है? ये प्यार है, लेकिन एक अलग तरह का स्टार भी है तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई करवाएगा. लेकिन अब ये कॉन्टेंट के बिना नहीं हो पाएगा’.
आलिया भट्ट ने कहा ‘आखिरकार कॉन्टेंट में ही वह ताकत है जो दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच रही है. बेशक कुछ लॉर्जर दैन लाइफ वाले एक्सपीरिएंस होते है जिसे आप रिप्लेस नहीं कर सकते लेकिन अच्छे कॉन्टेंट को देखने जरूर जाना चाहिए. इसलिए स्टारडम उस कॉन्टेंट से आता है जो आप लोगों को परोसते हैं’.
आलिया भट्ट ने ये भी कहा कि ‘अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती है या खराब प्रदर्शन करती है तो एक स्टार कितना कमाता है. मैं मानती हूं कि फिल्म के बजट के मुकाबले स्टार्स की सैलरी को भी बैलेंस किया जाना चाहिए. लेकिन फिर भी मैं किसी को ये बताने वाली नहीं हूं कि किसी को क्या चार्ज करना चाहिए क्योंकि मैं छोटी हूं’.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘ऐसे भी कई उदाहरण हैं कि ये जानने के बाद कि उनकी फिल्मों ने खराब प्रदर्शन किया है, कई एक्टर्स ने अपनी पेंडिंग फीस लेने से इनकार किया है’
बता दें कि आलिया भट्ट के हस्बैंड रणबीर कपूर फिल्म ‘शमशेरा’ से करीब 4 साल बाद पर्दे पर कमबैक किया है. हालांकि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी लेकिन रणबीर के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है.