हाल ही में अपने Warangal Fandom Tour के इवेंट में विजय देवरकोंडा ने कहा ‘मैं भारत में जहां भी गया, लोगों ने बहुत प्यार दिया. आपके द्वारा बरसाए गए प्यार को मैं कभी नहीं भूलूंगा’. फिल्म के बारे में विजय ने कहा कि इसमे कोई संदेह नहीं है कि फिल्म एक ब्लॉकबस्टर है और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले हैं. मैंने वारंगल में ही कहा था कि 25 अगस्त को आग लगा देंगे.’ विजय आगे कहते हैं कि पुरी मेरे पिता की तरह हैं और चार्मी मेरी मां की तरह हैं. हम कितनी भी मुश्किलों का सामना करें, हम लड़ने के लिए निकल पड़े. पुरी के डायलॉग्स देने के लिए लकी होना चाहिए. लाइगर में मेरा पसंदीदा डायलॉग है, ‘हम भारतीय हैं.. पोधम कोटलादुधाम… आग है अंदर… दुनिया को आग लगा देंगे.. सब की वाट लगा देंगे.’
2022-08-15