फ्रांस में हुई घटना के कारण भारत में रह रहे मुस्लिमों की भावनाएं आहत हुई है | यही कारण है कि भारत में कई राज्यों में इसका विरोध हो रहा है | जिसको लेकर सोलन की जामा मस्जिद में भी भारी रोष देखा गया | इस मौके पर उपस्थित जामा मस्जिद के प्रधान प्रधान सफदर हुसैन जंग ने कहा कि उन्हें बेहद दुःख है कि उनके पैगंबर मोहम्मद का कार्टून फ्रांस में बनाया गया लेकिन उन पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई |
बल्कि वहां की सरकार ने उन्हें पनाह देने का प्रयास किया | जो बेहद गलत है | लेकिन वह चाहते है कि इस बात को लेकर देश का माहौल न बिगाड़ा जाए | कोई भी राजनीतिक दल इस बात का फायदा उठा कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम न करे | उन्होंने कहा कि सभी मुस्लिम समुदाय के लोग इस मसले पर विचार विमर्श कर अपना रोष प्रकट करेंगे|
जामा मस्जिद के प्रधान सफदर हुसैन जंग ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों के आह्वान किया है कि सभी फ्रांस में हुए विवाद पर शांति बनाए रखे | उन्होंने कहा कि वह देश की सरकार और नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा रखते है और वह उन्ही के माध्यम से इस मसले पर अपना विरोध दर्ज करवाएंग | उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति इस घटना पर कोई विरोध दर्ज करना चाहता है तो वह उन्हें आ कर मिल सकता है वह उनकी बात प्रदेश और देश की सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे |