बद्दी में एक और कोरोना संक्रमित, भाजपा नेता के संपर्क में आया था उपप्रधान बरोटीवाला क्षेत्र में एक 41 बर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया उक्त व्यक्ति पंचायत उपप्रधान है और कोरोना संक्रमित पाए गए भाजपा नेता के संर्पक में आया था। मौजूदा समय में उक्त व्यकित होम क्वारेटीन था । इनके 16 जून को सैंपल लिए गए थे जिनकी गुरूवार को जांच हुई जिसमें उक्त पंचायत प्रतिनिधि के कारोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। एसडीम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि मरीज को उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल काठा शिफट कर दिया है। जबकि संक्रमित के गांव को सेनिटाईज करते हुए संर्पक में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है।बता दें की जिला सोलन से कल 275 सेम्पल कोरोना के भरे गए थे जिसमें से 20 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग थी,इन्ही 20 लोगों में से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला सोलन में अबतक 63 मामले सामने आ चुके है। गत दिवस भी परवाणु में बने क्वारन्टीन सेंटर में दिल्ली से लौटे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके साथ अब जिला में कोरोना संक्रमित के एक्टिव मामले 32 हो चुके है। वहीं 31 लोग ठीक हो चुके है। बता जिला सोलन के बीबीएन क्षेत्र में बाहरी राज्यों से लौटने वाले लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता बढ़ा रखी है। बाहरी राज्य से लौटने वाले लोगों के संपर्क में आने वाले लोग ज्यादातर कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर इन लोगों के सम्पर्क में आने वालों की जानकारी ले रहा है वहीं इन्हें संस्थागत और होम क्वारन्टीन भी किया जा रहा है।
2020-06-18