बद्दी में रोज़ ट्रैक्टर नदी में क्यों फंस रहे है। इन ट्रैक्टरों में कबाड़ ही क्यों लदा है। यह नदी में जा कर अपनी जान आफत में क्यों डाल रहे है। इस बात की जब पड़ताल की गई तो तो पता चला कि ,इसकी वजह है लालच। यह टैक्स और जीएसटी बचाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल कर बाल्ड नदी में ट्रैक्टर उतार देते है।
एक ट्रैक्टर नदी में बह गया था जिसमें सवार तीन लोग डूबते डूबते बचे। तो आज किस्मत अच्छी रही वह बहाव कम होने के कारण ट्रैक्टर सवार बीच में ही फंस गया और उसकी भी जान जाते जाते बची।
एक दिन पहले खौफ नाक घटना घटी थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें ट्रैक्टर डूबते डूबते बचा था लेकिन उसके बावजूद फिर से दुसरे ट्रैक्टर का फिर से नदी में उतरना यह साबित करता है कि टैक्स चोरी करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते है और उन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं है। अभी तो किस्मत टैक्स चोरी करने वालों का साथ दे रही है अगर किस्मत रूठ गई तो टैक्स चोरी जीवन पर भारी पड़ सकती है।