सोलन में स्कूटर और ऑटो चालक बेहद परेशान है क्योंकि प्रदेश सरकार ने सरकारी और गैर सरकारी बसों को १०० प्रतिशत क्षमता पर चलाने की अनुमति दे दी है लेकिन न जाने किन कारणों से स्कूटर पर दो व्यक्ति और ऑटो में तीन व्यक्ति बिठाने की अनुमति नहीं दी है | प्रदेश में बसों के लिए अलग और ऑटो के लिए अलग नियम देखने को मिल रहे है जिसकी वजह से लोग बेहद आहत है | यह बात शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने मीडिया के समक्ष कही और उन्होंने इसको लेकर उपायुक्त सोलन को ज्ञापन भी सौंपा |
शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि एक तरफ सरकार ने प्रदेश में अनलॉक घोषित कर दिया है | बाहरी राज्यों से पर्यटकों को आने की अनुमति दे दी है | होटलों को खोलने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है निजी और सरकारी बसों को पूरी क्षमता पर दौड़ाया जा रहा है लेकिन ऑटो और दोपहिया वाहनों को पूरी क्षमता पर नहीं चलाया जा सकता है |
उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल पुछा कि क्या ऑटो और दोपहिया वाहनों में ही कोरोना संक्रमण हो सकता है बसों या होटलों में कोरोना नहीं फैलेगा | उन्होंने कहा कि ऑटो और बसे प्रत्येक गाँव में नहीं जाती है ऐसे में आपातकाल के समय में अगर कोई व्यक्ति दोपहिया वाहन पर अपने परिवार के सदस्य को बिठाता है तो उसका तुरंत चालान कर दिया जाता है |
वहीँ ऑटो चालकों को दो सवारियां ही बिठाने की इज़ाज़त है जिसके चलते उनकी कमाई नहीं हो पा रही है वह बेहद दुःखी और चिंतित है इस लिए उनके द्वारा आज ज्ञापन उपायुक्त सोलन को सौंपा है और उन्हें ऑटो और दोपहिया वाहन चालकों को पेश आ रही दिक्क्तों के बारे में अवगत करवाया |