हर्षिल सक्सेना/बारां. राजस्थान में लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों में हाल बेहाल कर दिया है. बारां जिला भी उन्हीं में शामिल है. बारां में बारिश से हालात इस कदर बिगड़े हैं कि पुलिस थाने के भीतर लगभग घुटने तक पानी घुस गया. आलम ये था कि रिकार्ड के दस्तावेज बचाने पुलिस वाले जद्दोजहद करते नजर आए. पानी में ही कुर्सी लगाकर पुलिस वाले ड्यूटी भी करते नजर आए. मार्केट में जलभराव होने से दुकानदारों ने दुकानें खाली कर दी हैं.
बारां जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. प्रशासन द्वारा पानी में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं जिले के छीपाबड़ौद क्षेत्र में जलभराव होने से हालत बिगड़े हुए हैं. थाना परिसर में पानी भरा होने से पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त श्रम करना पड़ रहा है. थाना परिसर में नजर ड़ाले तो मालखाना, लाॅकर रूम ऑफिस ग्राउंड सब जगह पानी भरा हुआ है. थाना परिसर से पानी निकालना व रिकार्ड़ सुरक्षित करना पुलिस जवानों के लिए चुनौती बनी हुई है.क्षेत्र के दुकानदारों ने जलभराव होने पर दुकानों को खाली कर दिया है. थानाधिकारी रविंद्र सिंह जादौन ने बताया कि हमने पानी में भीगने से रिकार्ड को बचा लिया है. यहां पर हर बारिश सीजन में पानी भरता से है. रविंद्र सिंह ने बताया कि थाना 60 वर्ष पुराना है. रोड की ऊंचाई बढ़ने के बाद से ही थाने में पानी भरना शुरू हो गया. सरकार की ओर बजट मिला हुआ है. बारिश के बाद भवन निर्माण का कार्य किया जाएगा. बता दें कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से लिहासी बांध के तीनो गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. अब तक छीपाबड़ौद में 40 मिमी बरसात हो चुकी है. लगातार बारिश के कारण ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हालात सुधरेंगे.