रक्षाबंधन की खरीददारी के लिए कम ही पहुंच रही महिलाएं, कारोबारी मायूस
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
रक्षाबंधन के लिए अब एक सप्ताह का समय ही शेष बचा है और दुकानें सज चुकी है। रंग-बिरंगी राखियों से बाजार गुलजार है, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने लोगों के कदम बाजार जाने से रोक लिए हंै, जिससे राखियों की खरीद में कमी आई है। दुकानदार भी मायूस होकर बैठे हुए ग्राहकों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार शिमला की दुकानें रक्षाबंधन के लिए सज चुकी है। दुकानों में राखी की चमक साफ देखी जा सकती है।
शिमला के लोअर बाजार, मिडल बाजार, लक्कड़ बाजार और आसपास की सभी दुकानों में राखियां सज गई हैं। इस बार कई तरह की राखियां बाजार में बच्चों और बड़ों को पसंद के अनुसार मिल रही है, लेकिन बारिश के दौर ने मार्केट को मंदा कर दिया है। रक्षाबंधन पर मानसून सीजन का प्रभाव भी साफ देखा जा रहा है। लोअर बाजार में अपनी दुकान लगाए बैठे दुकानदार मोहम्मद मोहसिन का कहना है कि इस बार मानसून की वजह से महिलाएं पिछली बार की तुलना में कम आ रही है। अगर मौसम साफ रहता है तो बिक्री ज्यादा होने की संभावना है। दुकानदार रजत शर्मा का कहना है मानसून के कारण लगातार हो रही बारिश के कारण भी महिलाएं घर से कम निकल रही है। यदि इसी तरह से बिक्री होती रही तो स्टॉक को अगली साल के लिए रखना पड़ेगा।