बारिश में कमी के चलते इस बार मटर की पैदावार में कमी आई है । जिला सोलन में इस बार मटर की पैदावार में कमी आई है मटर साल की पहली फसल थी ।पर उसकी भी ना पैदावार अच्छी हुई ना ही किसानों को अपनी फसल के उचित दाम मिल रहे है। किसान देश की अर्थव्यवस्था चलाने में मुख्य भूमिका निभाता है ।
अधिक जानकारी देते हुए जिला सोलन सब्जी से अनिल कुमार मेहता ने बताया की इस बार मटर की पैदावार कम हुई है।
मटर साल की पहली फसल थी परंतु समय पर बारिश न होने के कारण पैदावार कम हुई है। इस बार न ही मटर का उचित दाम किसानों को मिल रहा है ।
पंजाब और हरियाणा से मटर भारी मात्रा में सोलन पहुंच रहा है जिस कारण हिमाचल के किसानों को मटर का काम दाम मिल रहा है।
सिरमौर और जिला सोलन के किसानों को आज मटर का दाम 24रुपए तक मिला है । दाम कम मिलने के कारण किसान बहुत परेशान दिखाई दे रहा है।