बारिश से तबाही का सिलसिला जारी, भूस्खलन से मकानों पैदा हो गया खतरा

डैहर। डैहर में भारी वर्षा के चलते जगह-जगह भूस्खलन के साथ सडक़ों, मकानों और अन्य रास्तों के ध्वस्त होने का क्रम जारी है, वहीं नदी नाले भी उफान पर हैं, जिससे जानमाल का नुकसान हो रहा है।

ताज़ा मामले में डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत जड़ोल के बड़ौन गांव के बालीचंद के मकान के निचले तरफ सडक़ के साथ भारी वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ है, जिससे मकान को खतरा पैदा हो गया है।

पीडि़त पूरी रात परिवार के साथ मंडराए खतरे के बीच रात गुजार रहे हैं। पीडि़त बालचंद ने बताया कि इसको लेकर पहले ही प्रशासन को सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीडि़त ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।