नई दिल्ली. शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ कहलाने वाले राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह निधन हो गया. उनकी उम्र 62 साल थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. राकेश झुनझुनवाला के निधन से पूरा देश गमजदा है. उन्होंने लाखों लोगों को शेयर बाजार में निवेश का तरीका समझाया था. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. वहीं, खेल के दिग्गज भी शेयर बाजार के इस बाजीगर के निधन से शोक में हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके इस दिग्गज शख्सियत के निधन पर दुख जताया है. खबरों के मुताबिक वह काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें आखिरी बार आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में देखा गया था.
राकेश झुनझुनवाला के निधन पर सहवाग ने ट्वीट किया, ‘दलाल स्ट्रीट के बिग बुल के रूप में एक युग का अंत, राकेश झुनझुनवाला का निधन. उनके परिवार और करीबियों के प्रति संवेदना. ऊं शां
उनकी गिनती दुनिया के शीर्ष 500 अरबपतियों में होती थी. 5.5 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ, झुनझुनवाला को सबसे सफल भारतीय निवेशकों में से एक माना जाता था. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट झुनझुनवाला हंगामा मीडिया और एप्टेक के चेयरपर्सन थे. वो कई भारतीय कंपनियों के बोर्ड सदस्य भी थे.
वो जब कॉलेज में थे तभी शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर दिया था. उस समय बीएसई का सूचकांक 150 अंक के आस-पास था और झुनझुनवाला ने महज 5 हजार रुपये के साथ निवेश की शुरुआत की थी. हालांकि, ये रकम भी उस वक्त के लिहाज से काफी ज्यादा थी. अब राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ 39 हजार करोड़ रुपये के आस-पास थी.1987 में राकेश झुनझुनवाला ने रेखा झुनझुनवाला से शादी की. वो भी स्टॉक मार्केट में निवेशक थीं. दोनों ने आगे चलकर 2003 में अपना खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रेयर एंटरप्राइजेज शुरू किया था.