बिलासपुर. जिले के समोह क्षेत्र से लापता हुए 21 साल के एक युवक का शव अब विभित्स हाल में मिला है. जानकारी के अनुसार अंकित नामक युवक करीब 8 दिन से लापता था. अंकित पोलोटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज कलोल का छात्र था और कुछ दिनों पहले अचानक लापता हो गया था. जिसके बाद परिजन के साथ ही स्थानीय पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी. अचालक अंकित का शव दो हिस्सों में मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.
अंकित के शव का एक हिस्सा उसके घर के पास ही सुनसान इलाके में मिला है, वहीं दूसरा हिस्सा करीब 3 किलोमीटर दूर बरोह नामक स्थान पर फेंका गया था. जंगल में बकरी चरा रहे एक व्यकित को अंकित के शव का एक हिस्सा दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. अब मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और मामले की सघन जांच की जा रही है.
स्थानीय लोगों में खौफ
हत्या की खौफनाक वारदात की खबर तेजी से फैली और मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना पर स्थानीय विधायक जे आर कटवाल भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया. बाद में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पूरी वारदात की पुष्टि गालियां पंचायत के प्रधान आजाद इंद्र शर्मा ने की. अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
अचानक हुआ था लापता
अंकित 8 दिन पहले अचानक लापता हो गया था. जिसके बाद उसके परिजन ने उसकी तलाश शुरू की थी लेकिन उसका पता नहीं चल सका था. बाद में पुलिस में भी इस संबंध में सूचना दी गई थी और पिछले कुछ दिनों से पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी. अब उसका शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब उसके कॉलेज के साथियों के साथ ही आसपास के इलाके में भी पूछताछ कर रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि अंकित की रंजिश किसके साथ थी.