बिलासपुर में बजाज फाइनेंस की क़िस्त भरने के नाम पर सैनिक से 7 लाख की ठगी

बिलासपुर, 23 अगस्त : पुलिस थाना घुमारवीं के तहत एक सैनिक बजाज फाइनेंस में किस्त भरने के नाम पर करीब सात लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया। सैनिक को ठगी के शिकार होने का पता तब चला जब उन्होंने बजाज फाइनेंस को कॉल की और उन्होंने किस्त जमा न होने की सूचना दी।

             पुलिस को दिए बयान के अनुसार राजकुमार ने 2020 में बजाज फाइनेंस से पांच लाख रुपये  का पर्सनल लोन  लिया था और वह इसे वापस करना चाहता था। लेकिन उसके पास बजाज फाइनेंस के किसी भी अधिकारी या एजेंट का नंबर नहीं था।  इसके लिए राजकुमार ने  गूगल पर सर्च किया।  गूगल पर जो नंबर मिला राजकुमार ने  उस पर कॉल कर दी।

          कॉल करने पर प्रियांश नामक एक व्यक्ति ने खुद को बजाज का एजेंट बताया। राजकुमार ने जब उससे किस्त भरने की बात कही तो उसने तीन अकाउंट नंबर दिए। व्यक्ति के झांसे में आकर राजकुमार ने अपने गुगल पे नंबर से एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से 11 अगस्त को एक लाख, 57 हजार, 12 अगस्त को दस हजार, 17 हजार 882 , 96 हजार, 13 अगस्त को एक लाख 15 हजार, 14 अगस्त को 12 हजार 300, 17 अगस्त को 86,000 रुपये, 12,600 रुपये व 50,000 रुपये जमा करवाए।

           राजकुमार ने शातिर के अकाउंट में कुल 6,99000 रुपये जमा करवा दिए। इसके बाद जब राजकुमार ने बजाज फाइनेंस कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल किया तब उसे पता चला कि उसके लोन एकाउंट में कोई भी पेमेंट नहीं हुई है।  इसके बाद राजकुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।