कोरोना माहमारी के दौरान बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली पर कांग्रेस पूर्वविधायक कुलदीप पठानिया ने सवाल उठाए है। हमीरपुर में कुलदीप पठानिया ने गत दिनों स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी के द्वारा किए गए घोटाला शर्मनार है और इसके लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार की ढील दिख रही है। पठानिया ने कोरोना बीमारी के दौरान हुए इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच के साथ आरोपी अधिकारी के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पठानिया ने सीएम के क्वारटीन डेस्टीनेशन बनाने के बयान पर भी चुटकी ली है।
कुलदीप पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा कोरोना बीमारी के दौरान कवारंटीन डेस्टीनेशन बनाने का बयान हास्यस्पद है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को दिनों दिन बढ रहे कोरोना के मामलों को कंट्रोल करने के लिए काम करना चाहिए न कि फिजूल के बयान देने में।
कुलदीप पठानिया ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा पहला लाॅकडाउन षडयंत्र के तहत लगाया है और लाॅकडाउन के दौरान चाइना के लोगों को देश में लाया गया हैजो िक गलत था। उन्होंने कहा कि कोरोना की बीमारी बढने पर लोगों को घर भेजा जा रहा है जो कि समझ से परे है।