Vigilance department received 35 complaints related to corruption in 6 months: DSP Santosh Sharma

बीडीओ कार्यालय के सचिव और खंड विकास  अधिकारी  कुनिहार के खिलाफ विजिलेंस ने मामला किया दर्ज 

सोलन में विजिलेंस विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है | जिसके तहत खंड विकास अधिकारी और सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है | बताया जा रहा है कि सचिव पिछले काफी महीनों  से कार्यालय नहीं आ रहा था लेकिन उसके बावजूद भी उच्च अधिकारी इस बात को नज़र अंदाज़ कर रहे थे |  इस मामले की शिकायत  विजिलेंस अधिकारी  संतोष शर्मा को मिली तो उन्होंने अपना जाल बिछाया और काफी दिनों तक विभाग के कार्यालय पर नज़र रखी | जब उनके हाथ पक्के सबूत लग गए तब उन्होंने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई | दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है |

खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा ने बताया की बीडीओ कार्यालय में तैनात सचिव पिछले दो वर्षों से कार्यालय नहीं आ रहा था  | विभाग को शिकायत मिली थी कि सचिव कार्यालय न आ कर अपना निजी व्यवसाय चला रहा है जो दो वर्षो से अनुपस्थिति था | जब सचिव को यह पता चला कि  विजिलेंस जाँच कर रही है तो वह एक दिन कार्यालय आया और खंड विकास अधिकारी कुनिहार के साथ मिल कर  पिछले दो वर्षों की उपस्थिति एक दिन में  लगा दी|

इस लिए इस मामले में जहाँ एक और सचिव दवेंद्र कालिया  के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वहीँ बीडीओ  कुनिहार विजय पाल के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | उन्होंने बताया कि जब विभाग को इस बारे में जानकारी मिली तो विभाग द्वारा जाल बिछाया गया  और कार्रवाई अमल में लाई गई | उन्होंने बताया कि जब  विजिलेंस  द्वारा सचिव की हाजरी का रिकॉर्ड माँगा गया तो बीडीओ द्वारा भी गलत सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे |